T20 World Cup मुंबई : IPL 2024 के उपरांत T20 World Cup का आयोजन होने वाला है । जिसका आयोजन जून एवं जुलाई माह में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है । T20 World Cup से पहले भारतीय खिलाड़ियों में टीम में जगह बनने को लेकर होड मच गई है । कई स्टार प्लेयर टीम से बाहर चल रहे है । और कुछ अपने खराब फॉर्म को अच्छे फॉर्म में लौट कर टीम में वापसी कर रहे है । इसी बीच IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान sanju samsonऔर स्पिनर Yuzvendra Chahal ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। कप्तान संजु सैमसन इस सीजन बहुत शानदार बल्लेबाजी के साथ साथ अच्छी कप्तानी का प्रदर्शन कर रहे है । अगर बात करे की चहल ने भी इस IPL 2024 में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। और टीम को कठिन समय में विकेट दिलाए । इसके बाद से कई दिग्गजों ने कहा है कि इन दोनों को आगामी टी20 विश्वकप भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए। हालांकि अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI ) ने कोई आधिकारिक जानकारी किसी भी खिलाड़ी को लेकर सांझा नहीं की है ।
Sanju samson और Yuzvendra Chahal खराब प्रादर्शन के कारण टीम से बाहर थे
sanju samson और Yuzvendra Chahal ने टीम में जगह बनाने के लिए पिछले काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे है । Sanju samson की निरंतरता में कमी के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, जबकि चहल को अच्छे प्रदर्शन ना करने की कमी के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। अब IPL 2024 से दोनों खिलाड़ियों की उम्मीदें बन रही हैं। आने वाले मैचों में भी उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस सत्र में दोनों ने खुद को साबित किया है, हालांकि अब सैमसन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह हासिल करना कठिन होगा। परंतु एक बार टीम मेनेजमेंट और सिलेक्टर को भी सोचना होगा की टीम में दोनों को जगह देने के बारे में ।
Yuzvendra Chahal का मुकाबला कुलदीप यादव से रहेगा
इसके अलावा बात करे की, चहल ने IPL 2024 में अच्छा प्रारदर्शन किया है । और आने वाले मैचों में भी यही उम्मीद है, की अपनी टीम को विकेट निकाल कर दे । और बता दे की Yuzvendra Chahal ने आईपीएल 2024 के 05 मैचों में 13.20 के औसत से और 7.33 की किफायती इकोनॉमी दर से 10 विकेट अपने नाम किए है । अगर इसी प्रकार का प्रदर्शन रहा तो यह कहने में कोई संकोच नहीं की Yuzvendra Chahal टीम में जगह बना लेंगे परंतु अगर टीम मेनेजमेंट और सिलेक्टर कुलदीप यादव और Yuzvendra Chahal में से किसी एक को चुनते है तो , फिर Yuzvendra Chahal को टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा । क्योंकी कुलदीप यादव भी आईपीएल 2024 में अच्छा प्रारदर्शन कर रहे है । उनका मुकाबला कुलदीप यादव से रहेगा। और अंत में जाने Yuzvendra Chahal का IPL 2024 का स्कोरकार्ड –