IPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 का शेड्यूल जारी । 22 मैच से आगाज । CSK Vs RCB का पहला मैच

IPL 2024 Schedule : देश ही नहीं दुनिया की सबसे बहुप्रतीक्षित और लोकप्रिय लीग  IPL 2024 का शेड्यूल जारी BBCI द्वारा जारी कर दिया है । इस सीजन के आईपीएल का आयोजन 2 हाफ में आयोजित किया जा सकता है । जिसका पहले हाफ का schedule जारी कर दिया है । जिसका पहला मैच 22 मार्च को Chennai में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। चेन्नई सुपर किंग्स पिछले संकरण में गुजरात को हराकर विजेता बनी थी । और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी भी पहले आईपीएल खिताब की तलाश में तलाश में है ।

IPL 2024 का शेड्यूल

IPL 2024 का शेड्यूल आखिरकार जारी हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस संबंध में एक घोषणा की है। इस संबंध में कहा गया है कि पहले 17 दिन का आईपीएल कार्यक्रम जारी किया गया है और बचे हुए मैचों के कार्यक्रम की घोषणा आम चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद की जाएगी। पहले 21 मैचों (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) का शेड्यूल जारी किया गया है। 10 शहरों में कुल 21 मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक टीम को इस अवधि में कम से कम तीन मैच और अधिकतम पांच मैच खेलने का अवसर मिलेगा।

READ THIS : IPL 2024 CSK Full Squad : चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) ने आईपीएल नीलामी में 6 खिलाड़ी को किया टीमें में शामिल । डेरिल मिशेल को 14 करोड़ में खरीदा

IPL 2024 schedule for the first 21 matches:

 

Match No. Fixture Date Venue Time
1 CSK vs RCB March 22 Chennai 7:30 PM IST
2 PBKS vs DC March 23 Mohali 3:30 PM IST
3 KKR vs SRH March 23 Kolkata 7:30 PM IST
4 RR vs LSG March 24 Jaipur 3:30 PM IST
5 GT vs MI March 24 Ahmedabad 7:30 PM IST
6 RCB vs PBKS March 25 Bengaluru 7:30 PM IST
7 CSK vs GT March 26 Chennai 7:30 PM IST
8 SRH vs MI March 27 Hyderabad 7:30 PM IST
9 RR vs DC March 28 Jaipur 7:30 PM IST
10 RCB vs KKR March 29 Bengaluru 7:30 PM IST
11 LSG vs PBKS March 30 Lucknow 7:30 PM IST
12 GT vs SRH March 31 Ahmedabad 3:30 PM IST
13 DC vs CSK March 31 Visakhapatnam 7:30 PM IST
14 MI vs RR April 1 Mumbai 7:30 PM IST
15 RCB vs LSG April 2 Bengaluru 7:30 PM IST
16 DC vs KKR April 3 Visakhapatnam 7:30 PM IST
17 GT vs PBKS April 4 Ahmedabad 7:30 PM IST
18 SRH vs CSK April 5 Hyderabad 7:30 PM IST
19 RR vs RCB April 6 Jaipur 7:30 PM IST
20 MI vs DC April 7 Mumbai 3:30 PM IST
21 LSG vs GT April 7 Lucknow 7:30 PM IST

दुसर हाफ का शेड्यूल लोकसभा की तारीखों के बाद ही BCCI जारी करेगा ।

Leave a comment