IPL 2024 Schedule live : चेन्नई और आरसीबी के बीच होगा उद्घाटन मैच | 22 मार्च से देश में आईपीएल की धूम

IPL 2024 Schedule live : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार (22 फरवरी) को जारी कर दिया गया है। पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होगा। यह मैच चेन्नई के होमग्राउंड, एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा। चेन्नई की टीम इस सीजन में अपना नौवां उद्घाटन मैच खेलेगी ।

दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में खेलेगी। महिला प्रीमियर लीग का फाइनल दिल्ली में होगा, इसलिए दिल्ली के शुरुआती दो मैच विशाखापत्तनम में होंगे। आईपीएल का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, क्योंकि देश में होने वाले आम चुनावों के कारण अभी 17 दिनों का कार्यक्रम ही जारी किया गया है। बाकी मैचों का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद जारी किया जाएगा।

Read this : KKR Players List IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टॉर्क को 24.75 करोड़ में खरीदा

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाएगा। सिर्फ 2009 में ही आईपीएल पूरी तरह से विदेश में (दक्षिण अफ्रीका) खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। 2019 में भी आम चुनाव के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया गया था।

IPL 2024 Schedule 17 दिनों का 

Match Date Teams Venue
1 22 March CSK vs RCB Chennai
2 23 March PBKS vs DC Mohali
3 23 March KKR vs SRH Kolkata
4 24 March RR vs LSG Jaipur
5 24 March GT vs MI Ahmedabad
6 25 March RCB vs PBKS Bengaluru
7 26 March CSK vs GT Chennai
8 27 March SRH vs MI Hyderabad
9 28 March RR vs DC Jaipur
10 29 March RCB vs KKR Bengaluru
11 30 March LSG vs PBKS Lucknow
12 31 March GT vs SRH Ahmedabad
13 31 March DC vs CSK Visakhapatnam
14 1 April MI vs RR Mumbai
15 2 April RCB vs LSG Bengaluru
16 3 April DC vs KKR Visakhapatnam
17 4 April GT vs PBKS Ahmedabad
18 5 April SRH vs CSK Hyderabad
19 6 April RR vs RCB Jaipur
20 7 April MI vs DC Mumbai
21 7 April LSG vs GT Lucknow

 

Leave a comment