IPL 2024 RCB Vs SRH : आज आईपीएल 2024 का 30 वाँ मुकाबला RCB VS SRH के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) ने IPl 2024 में अब तक अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं देखा है और वह केवल एक मैच जीत पाई है। टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और अब RCB को प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उसे अब लगातार जीत की जरुरत है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमजोर प्रदर्शन के कारण आरसीबी अब तक संघर्ष कर रही है। बल्लेबाजी के दौरान अब तक केवल उनके स्टार प्लेयर विराट कोहली ने ही रन बनाए हैं, जबकि अन्य बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे हैं। जब से टीम से डेथ ओवर गेंदबाज हर्षल पटेल और फिरकी गेंदबाज यूजवेन्द्र चहल को टीम से बहार किया है । जब से टीम उनकी खल रही है । अब तक IPL 2024 में RCB की गेंदबाजी कोई दम खम नहीं दिखा पाई है ।
Read this : IPL 2024 : Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाए 3000 से अधिक रन
सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) की टीम का दमदार प्रदर्शन
इसके विपरीत, सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) की बात करें तो SRH का प्रदर्शन RCB के मुकाबले बहुत अच्छा रहा है । SRH के दोनों की क्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहे है । SRH की बैटिंग की बात करे तो टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर तक प्लेयर प्रदर्शन कर रहे है । और वहीँ गेंदवाजी भी अच्छा खशा जोर दे रही है । जिसके परिणाम स्वरूप यह कहने में कोई संकोच नहीं हैं की, वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। बता दे की SRH ने अब तक 5 में से 3 मैच जीते हैं और पिछले 2 मैच भी जीते हैं। उसने इस आईपीएल 2024 सीजन में आईपीएल का सबसे बड़ स्कोर भी बनाया है।
Read This : COLD HOME REMEDIES : सर्दी, जुकाम का घरेलू उपाय जाने । जो देंगे जल्द आराम
RCB Vs SRH Pitch Report जाने
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर उसे रोकना RCB के लिए बेहद कठिन रहेगा। इस मैदान पर गेंदबाजों को खासा संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन स्पिनर्स को हालांकि यहां कुछ सहायता मिलती है। परंतु RCB के पास अभी तक किसी भी स्पिनर्स ने जोर नहीं दिखाया है । और स्पिनर्स यश दयाल भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है । और इस पिच पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है ।