RCB vs SRH Dream 11 Prediction : इस प्रकार बनाएं बेस्ट Dream 11 टीम, जीत होगी पक्की, जानें Pitch report और Playing 11

RCB vs SRH Dream 11 Prediction Match 30th : IPL 2024 के 30वें मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को चुनौती देंगी । RCB मौजूदा सीजन में पहली बार हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीज़न में अब तक छह मैच खेलें हैं, जिनमें केवल एक में जीत हासिल की है । और वह IPL POINTS TABLE 2024 में अंतिम स्थान पर है । इस मैच में RCB को अच्छा प्रदर्शन करना होगा । और दोबारा जीत की गाड़ी में चढ़ना होगा तभी RCB प्लेऑफ तक के सफर तक पँहुच सकती है । लेकिन टीम के सभी खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे है । टीम के लिए केवल स्टार प्लेयर विराट कोहली रन बना रहा है । अगर टीम को इस मैच में जितना है तो उसे अच्छा खेलना होगा ।

जबकि सनराइजर्स हैदराबाद SRH ने पांच मैच खेलकर तीन मैच जीते हैं । SRH ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है । उसके सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है । बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी विकेट चटका रहे है । जिसके फलस्वरूप टीम IPL POINTS TABLE 2024 में पंचवे स्थान पर है । फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें पायदान पर है.

आगे बताते है की RCB बनाम SRH Drean 11 team जानिए किस खिलाड़ी को शामिल करे या नाकरे । किसे कप्तान बनाए और किसे उपकप्तान बनाए । और किस ऑलराउंडर को टीम में चुने ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ड्रीम11 प्रिडिक्शन  RCB vs SRH Dream 11 Prediction Match 30th

RCB vs SRH Dream 11 Prediction
RCB vs SRH Dream 11 Prediction
  1. विकेट-कीपर: दिनेश कार्तिक, हेनरिक क्लासेन
  2. बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रैविस हेड , फाफ डु प्लेसिस , अभिषेक शर्मा .
  3. ऑलराउंडर: के नितेश रेड्डी, एडेन मारक्रम , विल जैक्स .
  4. गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस

इस प्रकार कप्तान और उपकाप्टन चुन सकते है RCB vs SRH Dream 11

  • Choice 1: हेनरिक क्लासेन (Henriech Klassen) कप्तान | उपकप्तान: एडेन मारक्रम (Aiden Markram).
  • Choice 2: ट्रैविस हेड (Travis Head) कप्तान | उपकप्तान: विराट कोहली (Virat Kohli).

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट (RCB vs SRH Pitch Report)

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. यहां की पिच सूखी है और इसमें थोड़ी घास के साथ-साथ हल्की दरारें भी हैं, जिसके कारण गेंद सीधे बल्ले पर आती है. हालांकि, नई गेंद से गंदबाजों को स्विंग भी मिलती है. इसके अलावा बीच के ओवरों में भी गेंद में टर्न को देखने को मिल सकती है. आईपीएल 2024 में इस मैदान पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं और सभी में यहां की ट्रैक से बल्लेबाजों को काफी मदद मिली है. हालांकि, शुरुआती और डेथ ओवरों में तेज गेंदबाजों को सफलता भी मिली है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs SRH Probable Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 (Royal Challengers Bangalore Probable Playing 11) 1. फाफ डु प्लेसिस (सी), 2. विराट कोहली, 3. विल जैक, 4. रजत पाटीदार, 5. ग्लेन मैक्सवेल, 6. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7. महिपाल लोमरोर , 8. रीस टॉपले, 9. विशाक विजयकुमार, 10. मोहम्मद सिराज, 11. आकाश दीप

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 (Sunrisers Hyderabad Probable Playing 11) 1. अभिषेक शर्मा, 2. ट्रैविस हेड, 3. एडेन मार्कराम, 4. नितीश कुमार रेड्डी, 5. राहुल त्रिपाठी, 6. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), 7. अब्दुल समद, 8. शाहबाज़ अहमद, 9. पैट कमिंस (सी), 10. भुवनेश्वर कुमार, 11. टी नटराजन

Read Also this : 15 APRIL KA PANCHANG : कैसा रहेगा आज का पंचांग, आज का शुभ मुहूर्त और राहूकाल

Leave a comment