IPL 2024 : Sarfaraz Khan की IPL 2024 में हो सकती है एंट्री, दो भारतीय दिग्गजों में छिड़ी जंग 

IPL 2024 : Sarfaraz Khan ने अपने डेब्यू के साथ ही इंटरनेशलन क्रिकेट जगत में हल्ला मचा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में सरफराज ने विस्फोटक अंदाज में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं और साथ ही एक पारी में नाबाद भी रहे । इसके साथ ही उनकी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 100 खिलाड़ियों में एंट्री हो गई है। अब सवाल ये है कि क्या सरफराज IPL 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दे की Sarfaraz Khan को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था । और वो अन्सोल्ड हो गए थे । अब देखना दिलचस्व होगा की कौन कौन सी टीम Sarfaraz Khan को अपनी फ्रेंचाई में शामिल करने का मन बना रही है ।

IPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे Sarfaraz Khan

जब से Sarfaraz Khan ने इंटरनेशलन क्रिकेट ने डेब्यू किया है, उसके बाद से लगातार इस तरह की खबरें आ रही हैं कि वे आईपीएल 2024 भी खेल सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि जब इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगी थी, यानी ऑक्शन हुआ था, तब किसी भी टीम ने उन्हें अपने साथ करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। यानी वे अनसोल्ड चले गए थे, लेकिन अब टीमों के लिए बीच फिर से इसको लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई है।

Read Also this : IND vs ENG 4th Test : रांची टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान । Jasprit Bumrah को आराम और Kl Rahul

इससे पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके हैं

ऐसा नहीं है कि Sarfaraz Khan  ने इससे पहले आईपीएल नहीं खेला है। वे आरसीबी के लिए डेब्यू करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में रह चुके हैं। हालांकि उनकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई, क्योंकि उन्होंने आईपीएल में ऐसा कोई कारनाम किया ही नहीं है। पहले जरा सरफराज के आईपीएल आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। सरफराज ने अब तक 50 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इसमें उनके नाम 585 रन दर्ज हैं। यहां उनका औसत 22 के करीब का है और वे 130 से कुछ ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे हैं। इन 50 मैचों में सरफराज केवल एक ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए हैं। उनका आईपीएल में पहला मैच साल 2015 में था।

20 लाख बेस प्राइज पर आए थे Sarfaraz Khan

इस बार भी सरफराज ने अपना नाम IPL 2024 ऑक्शन में दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें अपने साथ करने की कोशिश नहीं की। जबकि उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपये ही था। अब बात करें कि सरफराज खान आईपीएल कैसे खेल सकते हैं। ऑक्शन हो गया है, सभी टीमें तैयार हैं। अब सरफराज की आईपीएल में एंट्री तभी हो सकती है, जब टीम किसी खिलाड़ी चोटिल होने या फिर किसी अन्य वजह से बाहर करे। ऐसे ही उनकी वापसी आईपीएल में हो सकती है, बाकी कोई और रास्ता नहीं है।

दस में से 8 टीमों के पास 25 से कम का स्क्वाड

IPL का नियम है कि कोई भी टीम अपने स्क्वाड में कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ी शामिल कर सकती है। लेकिन आईपीएल खेल रही 10 में से केवल 2 ही टीमें ऐसी हैं, जिनका स्क्वाड 25 का नहीं है। केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वाड इस वक्त 23 खिलाड़ियों का है, वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास कुल 22 खिलाड़ी हैं। ऐसे में अगर बाकी 8 टीमें उन पर दांव लगाने की सोचें तो किसी एक खिलाड़ी को बाहर करना होगा, तभी उनकी वापसी हो सकती है। हालांकि अभी आईपीएल में करीब एक महीने का वक्त बचा हुआ है, ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर क्या कुछ होता है और क्या सरफराज आईपीएल में नजर आते हैं या फिर उन्हें इंतजार करना होगा।

इन दो दिग्गज में छिड़ी जंग

Sarfaraz Khan ने जब से क्रिकेट डेब्यू किया तब से यह कयास लगाए जा रहे है । की अब उनका IPL 2024 में खेलना संभव हो गया है । अब देखना यह होगा की किस टीम से Sarfaraz Khan खेलते नजर आ सकते है । बता दे की दो बार की IPL विजेता KKR यानी कोलकाता नाइटराइडर्स का स्क्वाड इस वक्त 23 खिलाड़ियों है । और उनके स्क्वाड अभी 2 खिलाड़ी की जगह खाली है । और साथ ही राजस्थान रॉयल्स के पास कुल 22 खिलाड़ी है और 3 की जगह RR के स्क्वाड में भी है । अब देखना होगा की वो किस टीम से खेलेंगे ।

Leave a comment