IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये मैच विनर खिलाड़ी चोट के चलते पूरे आईपीएल से बाहर

IPL 2024: IPL 2024 के आगाज में महज कुछ दिन और शेष बचे हुए है । और सभी फ्रेंचाईजी आईपीएल की तैयारियों में लग चुकी है । इस समय खिलाड़ियों के फिटनेश और चोट का कारण फ्रेंचाईजी को सिर दर्द बना हुआ है । बता दे की जैसे जैसे आईपीएल 2024 नजदीक आ रहा है । वैसे वैसे खिलाड़ियों के खेलने या खेलने की स्थिति साफ हो रही है । बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कुछ खिलाड़ियों खेलने या ना खेलने को लेकर मोहर लगा दी है । बता दे की  बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 को खेलने को लेकर हरी झंडी दे दी है । जिससे उनके फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है । और दिल्ली कपिटल्स के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । वही कुछ खिलाड़ी को बीसीसीआई ने IPL 2024 और T20 World Cup 2024 से बाहर कर दिया है ।

Rajasthan royals को बड़ा झटका

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले राजस्थान रायल्स को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि rajasthan royals  का एक स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। संजू सैमसन की फ्रेंचाइजी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बीसीसीआई ने एक्‍स पर अपडेट जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान की तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण पूरे IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। फिलहाल वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। आईपीएल 2024 में राजस्‍थान रॉयल्‍स को उनकी कमी जरूरी खलेगी। prasidhh krishna को भी फिट होने में 4-5 महीने का वक्त लग सकता है.

बीसीसीआई ने जारी किया बयान

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउंट पर प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर दिए अपडेट में बताया है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज की 23 फरवरी 2024 को बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास फिर से शुरू करेंगे। वह आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Read this : Mohammed Shami : T20 World Cup में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका । mohammed shami हुए बाहर

प्रसिद्ध कृष्णा का आईपीएल करियर

प्रसिद्ध कृष्णा के आईपीएल करियर की बता करें तो उन्‍होंने 2018 में केकेआर के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्‍स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्‍होंने अब तक आईपीएल में 51 मैच में 8.92 की इकॉनमी से 49 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट है।

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

संजू सैमसन (कप्तान), जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, एंड्रे बर्गर.

 

Mohammed Shami : T20 World Cup में भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका । mohammed shami हुए बाहर

Leave a comment