KKR Vs SRH : IPL 2024 का दूसरा मुकाबला आज होगा केकेआर और सनराइजर्स  | Stark, Cummins और Shreyas पर रहेंगी सब की नजर 

KKR Vs SRH :  IPL के 17 वें सत्र में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2024  का तीसरा महामुकाबला आज शाम 7.30 से मोहल में खेला जाएगा । दोनो ही टीमें इस मैच को जीतकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी। इस मैच में IPL इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच होने वाली भिड़त देखने को मिलेगी। सबसे महंगे मिशेल स्टार्क जहां केकेआर की ओर से उतरेंगे। वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच के कप्तान पैट कमिंस सनराइजर्स की कप्तानी जिम्मा सौंपा गया है। ये दोनो ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दोनो ही टीमों के बल्लेबाजों की भी कड़ी परीक्षा होगी। इसके अलावा चोट से वापसी कर रहे केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी सबकी नजरें रहेंगे। श्रेयस इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर लय हासिल करना चाहेंगे।

Read Also This : 2024 KIA की सेलटोस और टाटा की NEXON की आ HYUNDAI की CRETA FACELIFT S (O)

Shreyas पर रहेंगी सब की नजर

कमर की चोट के कारण पिछले आईपीएल से बाहर रहे श्रेयस KKR की कप्तानी करेंगे। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की थी पर पर फिटनेस को लेकर वह परेशान रहे थे। अब देखना होगा कि वह किस प्रकार पूरे सत्र में खेलते हैं। KKR को इस सत्र में मेंटोंर के तौर पर मिले गौतम गंभीर के अनुभवों से काफी लाभ होगा। गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर ने दो बार खिताब जीता था। अब मेंटोर के रूप में गंभीर की ये दूसरी पारी है। घरेलू सर्किट में दिग्गज मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर उनका लक्ष्य टीम को जीत दिलाना रहेगा।

KKR IPL 2024 SRH Vs KKR

KKR की पूरी टीम

टीम के पास इस बार स्टार्क जैसा तूफानी तेज गेंदबाज है। उसे केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है। ऐसे में अब इस तेज गेंदबाज पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव होगा। पावरप्ले और डैथ ओवरों में उनके स्पैल निर्णायक साबित हो सकते हैं।
इसके अलावा केकेआर के पास स्टार्क और आंद्रे रसेल जैसे दो अनुभवी तेज गेंदबाज है और उनकी जगह लेने के लिए उनके जैसा कोई विकल्प नहीं है लिहाजा कार्यभार प्रबंधन में सावधानी बरतनी होगी। KKR के पास बल्लेबाजी में अय्यर के अलावा रिंकू सिंह, रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल साल्ट और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान सुनील नारायण, वरूण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा पर रहेगी।

SRH की टीम IPL 2024 की टीम

वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कमिंस के हाथ में होगी जिन्हें 20 करोड़ 50 लाख रूपये में खरीदा गया है। वह IPL के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और पिछले तीन सत्र में आखिरी स्थान पर रही सनराइजर्स की किस्मत बदलने की जिम्मेदारी उन पर होगी। कमिंस के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हाल में में विश्वकप सहित कई और मुकाबलों में भी जीत दिलायी थी। सनराइजर्स के पास ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जबकि गेंदबाजी में कमिंस के अलावाके डैथ ओवरों के विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार भी होंगे। स्पिन की जिम्मेदारी श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और वॉशिंगटन सुंदर जिम्मा संभालेंगे।

SRH Vs KKR Head To Head Records & Stats

टीम खेले गए मैच जीत हार कोई परिणाम नहीं सर्वोच्च स्कोर न्यूनतम स्कोर
SRH 25 9 16 0 228 101
KKR 25 16 9 0 205 115

हैदराबाद SRH और कोलकाता KKR ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ 25 मैच खेले हैं। कोलकाता ने 16 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद ने 9 मैच जीते हैं। अगर पुराने रिकार्ड को देखा जाए तो कोलकत्ता का ही जीत रिकार्ड है ।  इन मैचों में सर्वोच्च स्कोर हैदराबाद ने 228 किया और न्यूनतम स्कोर कोलकाता ने 101 किया।

KKR और SRH की टीमों की संभावित अंतिम ग्यारह 11 :

कोलकाता नाइट राइडर्स  ( KKR ) : श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितिश राणा, आरके सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हरषित राणा
सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) : पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडम मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, बुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

Leave a comment