IPL 2024 Points Table Live : बीसीसीआई इस वर्ष IPL ( Indian Premier League ) के 17 वें सीजन का आयोजन कर रहा है । जिसमें 10 प्रतिस्पर्धात्मक टीमें शामिल हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स प्रत्येक पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। मुंबई ने अंतिम बार 2020 में खिताब जीता था, जबकि चेन्नई 2010, 2011, 2018, 2021 और 2024 में भी विजेता रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स KKR ने दो बार खिताब जीता है, और हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने भी अपनी दो सीजनों में एक बार जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक-एक बार खिताब जीता है।
Read This : IPL 2024 Point Table live
इस बार IPL 2024 में, टीमें लीग स्टेज में एक-दूसरे से दो बार मैच खेलेंगी , डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप का पालन करते हुए। पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष चार टीम प्लेऑफ में बढ़ने के लिए आगे बढ़ेंगी।
IPL 2024 Points Table Live
IPL 2024 में अभी तक 30 मैच खेले जा चुके है । जिसमें इस वर्ष बड़े बड़े रिकार्ड बने और दुबारा बने । इतना ही नहीं इस बार आईपीएल 2024 में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना । जो की सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ( RCB ) के खिलाफ बनाया । और उसे RCB चेज कर पाई । और आगे बताते चले की RAJASTHAN ROYALS 06 मैचों में 05 जीत के साथ IPL 2024 Points Table में पहले स्थान पर है । जिसका नेट रन रेट +0.767 है । उस ने बैटिंग और बोलिंग दोनों ही पक्षों में शानदार प्रदर्शन किया है । उसके नीचे वाले पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) मौजूद है । जिसने 05 मैचों में से 04 मैच जीत कर 08 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है । और स्टार खिलाड़ियों से भरपूर्ण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ( RCB ) IPL 2024 Points Table में अंतिम स्थान पर है ।
IPL 2024 Points Table में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) की Position
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 05 बार की आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार अपने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही है । जिसमें उस ने IPL 2024 का आगाज अपनी सीजन की पहली जीत के साथ करा । जिसमें उस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया । अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 06 मैचों में से 04 मैचों में जीत प्राप्त की है । और 02 में हार । और +0.502 के रनरेट के साथ IPL 2024 Points Table में तीसरे स्थान पर स्थित है । जिसमें अपने अंतिम मैच में मुम्बई इंडियंस को हराया था
IPL Today Match KKR Vs RR
आज IPL 2024 का 31 वाँ मुकाबला खेला जाएगा । जो की काफी रोमांचक होने वाला है । क्योंकी IPL Points Table 2024 में पहले पायदान प्राप्त करें की जंग रहेगी । इतना ही कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) अगर ये मैच जीत जाती है । तो वह Points Table में पहला स्थान प्राप्त कर लेंगी । बता दे दोनों ही टीम के खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे है । KKR 5 जीत के साथ पहले स्थान पर है ।
Read also this : MP BOARD 10TH 12TH RESULT 2024 : एमपी बोर्ड ने घोषित किया कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम