IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले 22 साल के jake Fraser-McGurk अपने IPL डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छक्कों से अपना खाता खोला। यहाँ तक कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही क्रुणाल पंड्या के खिलाफ हैट्रिक छक्का भी जड़ा। Jake Fraser-McGurk IPL 2024 मिनी ऑक्शन में अन्सोल्ड रहे थे । हालांकि बाद में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने लुंगी एनगिडी के बदले में टीम में शामिल किया था । और उन्होंने अपने पहले ही मैच में अपने तेवर सभी को दिखा दिया है । और उन्होंने बता दिया है की वह बड़े मंच के खिलाड़ी है ।
READ THIS : IPL 2024 : Rishabh Pant ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाए 3000 से अधिक रन
jake Fraser-McGurk का शानदार मैच debut
विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग जिसमें हर खिलाड़ी अपने जौहर को आजमाना चाहता है विदेशी बल्लेबाजों के लिए भारतीय सरजमीन पर रन बनाना कठिन होता है, उसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज jake Fraser-McGurk ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की बता दे की jake Fraser-McGurk ने इसमें कोई कठिनाई महसूस नहीं की। उन्होंने 35 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली है, जिसकी चर्चा अब हर जगह है। लेकिन यह सिर्फ एक ट्रेलर है। यह कहने में कोई संकोच नहीं है । आगे आने वाले मैचों में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओर भी धमाकेदार रन बना सकते है ।
#IPL2024, Welcome to 𝗝𝗔𝗞𝗘-𝗕𝗔𝗟𝗟 ☄💥#YehHaiNayiDilli #LSGvDC pic.twitter.com/Igyvu4eN8E
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 13, 2024
jake Fraser-McGurk की बल्लेबाजी का असली मजा अभी बाकी है। उनका अब तक का प्रोफेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में शतक ठोका था। इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। गेल ने आईपीएल में 30 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। लखनऊ की पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद भी थी, लेकिन जेक ने तेजी से रन बनाए।
READ ALSO THIS :- 15 APRIL KA PANCHANG : कैसा रहेगा आज का पंचांग, आज का शुभ मुहूर्त और राहूकाल