IPL 2024 : KL Rahul की वापसी हुए लखनऊ सुपरजायंटस में, NCA से मिला NOC

IPL 2024  : IPL 2024 के शुरुआत में महज कुछ दिन का समय बचा हुआ है । और अंत समय में लखनऊ सुपरजायंटस के लिए खुशखबरी मिल चुकी है । भारतीय टीम और उनके टीम की रीड की हड्डी और कप्तान KL Rahul को एनसीए से IPL 2024 खेलने की मंजूरी मिल गई है । लेकिन वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे । राहुल 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2024 में लखनऊ सुपरजायंटस की ओर से खेलेंगे और कप्तानी कारेंगें । टीम मेनेजमेंट ने कहा है की KL Rahul को शुरुआई मैच में बिना किसी दबाब के खेलना चाहिए ।

KL Rahul इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हुए थे चोटिल

KL Rahul इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही वह भारतीय टीम से बाहर हैं। और किसी भी प्रकार का कोई भी घरेलू या अंताराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है ।  इसके बाद राहुल ने फिटनेस हासिल करने के लिए NCA में बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग से जुड़े अभ्यास के साथ ही आउटफील्ड में फील्डिंग का अभ्यास भी किया था। एक BCCI के अधिकारी ने कहा कि राहुल को खेलने की मंजूरी दी गई है और वह गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंटस में टीम से जुड़ेंगे। लखनऊ की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी।

TO JOIN OUR WHATSAPP GROUP

KL Rahul के विकेटकीपिंग क्विंटन डिकॉक या निकोलस पूरन कर सकते है

बता दे की KL Rahul के विकेटकीपिंग करने से दूर रहेंगे और अन्य मैच में भी विकेटकीपिंग करने की संभावना ना के बराबर है । राहुल के विकेटकीपिंग नहीं करने के कारण, इस जिम्मेदारी को दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक या वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन में से किसी एक को संभालने की संभावना है।

KL Rahul का IPL का स्कोर कार्ड

Format Matches Runs Highest Score Average Strike Rate
IPL 118 4163 132* 46.8 134.4
IPL 2024|  LSG Full Squad
IPL 2024 LSG Full Squad

IPL 2024 की लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम  :

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान/आयुष बदोनी (इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट), शिवम मावी, मार्क वुड।

 

READ THIS : REALME 12 PRO AND REALME 12 PRO PLUS : REALME के दो धमाकेदार SMARTPHONE कल होंगे लॉन्च | 5G, SONY CAMERA 128GB स्टॉरिज

Leave a comment