CSK Vs SRH Live : आज जीत की इरादे से उतरेगी CSK , SRH के Pat Cummins, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन से पार पाना होगा

CSK Vs SRH Live आज के चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 18वें मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) के खिलाफ जीत के मकसद से मैदान पर खेलने को उतरेगी। इस मैच में दोनों ही टीम मैच जीतने के इरादे से खेलेंगे । बता दे की पिछले मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा था । अब दोनों टीम का लक्ष्य जीत की लाय को हासिल करना रहेगा।

CSK ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं, पर पिछले मैच में उसे दिल्ली कैपिटल्स DC से हार का सामना करना पड़ा था। अब वह सनराइजर्स को हराकर अपना मनोबल बढ़ाना चाहेगी। हालांकि यह मुकाबला आसान नहीं रहेगा। सीएसके के नए कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में मिली हार के बाद यही कहा था। उन्हें और उनके सलामी जोड़ीदार रचिन रविंद्र को हालांकि घूमती गेंदों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा, जिसमें वे दिल्ली के खिलाफ असफल रहे थे।

Read Also this : IPL 2024 : TOP 10 PLAYERS की LIST में RISHABH PANT, VIRAT KOHLI और SUNIL NAREN शामिल

CSK की बैटिंग को मजबूती की जरूरत

इस मैच में फैंस पूर्व कप्तान Mahendra Singh Dhoni को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। MS DHONI  ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि वह युवा Shivam dube और Shamir Rizavi को अपने से आगे भेजेंगे। गेंदबाजी में CSK को संयोजन पर विचार करना होगा, क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। अभी तक मुस्ताफिजूर और मथीशा पथिराना की जोड़ी सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। अब मुस्ताफिजूर की जगह मुकेश चौधरी ले सकते हैं, क्योंकि शार्दुल ठाकुर ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। उसे सनराइजर्स के तूफानी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना होगा।

CSK SRH LIVE SCORE

Read This : IPL 2024 Points Table Update : PBKS को जीत से हुआ फायदा, GT को हुआ हार से नुकसान | जानिए टीम की रैंकिंग

SRH की मजबूत गेंदबाजी

वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद SRH को घरेलू मैदान का लाभ मिलेगा। उसके बल्लेबाजों ने मुंबई MI के खिलाफ दूसरे मैच में IPL 2024 के इतिहास का सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था, पर सलामी बल्लेबाज Mayank Agrawal के रन नहीं बनाने से टीम को नुकसान हुआ है। वहीं गुजरात टाइटंस GT के खिलाफ उसके बल्लेबाज विफल रहे। गेंदबाजी की बात करें तो जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय और भुवनेश्वर कुमार भी अब तक प्रभावी नहीं रहे हैं। भुवनेश्वर नई गेंद से असफल रहे हैं। वह तीन मैचों में तीन ही विकेट ले सके हैं। कप्तान Pat Cummins ने अच्छी गेंदबाजी की है, पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला है। टीम की बल्लेबाजी ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और एडेन मार्करम जैसे बल्लेबाजों पर आधारित रहेगी।

SRH Vs CSK Head to head history

Matches Played CSK Won SRH Won No Result
5 4 1 0

SRH Vs CSK प्लेइंग 11

सनराइजर्स SRH – ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, Pat Cummins (Captain), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन
चेन्नई सुपर किंग्स CSK – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

Leave a comment