IPL 2024 DC vs SRH Pitch Report : IPL 2024 का 35वां मुकाबला DC और SRH के बीच 20 April को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली वापस अपने घर आ चुकी है । और आज दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) इस सीजन पहली बार अपने होमग्राउंड में मैच खेलने जा रही हैं। और दिल्ली अपने पहले होमग्राउन्ड में जीत से शुरुआत करने की तैयार से करेंगी । इससे पहले DC ने दिल्ली ने गुजरात टाइटन्स ( GT ) को 6 विकेट से हराया था । और DC ने गुजरात टाइटन्स को ऑल आउट कर दिया था । जिससे उसका मनोबल बड़ा हुआ है ।। होम टीम लगातार दो मैच जीतकर भी आ रही है। वह हैदराबाद के खिलाफ अब जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रही है। वह हर टीम को बेरहमी से हरा रहे हैं। हैदराबाद लगातार 3 मैच जीतकर दिल्ली पहुंची है। दोनों में से किसी एक टीम का विजयरथ रुकना तय है। तो आइये जानते हैं इस रोचक मैच में दिल्ली की पिच किस तरह से खेलने वाली है।
Read this : IPL 2024 Point Table live
DC vs SRH मैच की Pitch Report
इस व्यक्त IPL 2024 में 34 मैच खेले जा चुके है । जिसमें हर एक मैच में कुछ ना कुछ नया कारनामा देखने को मिलता है । आईपीएल अनिश्चितयाओ का खेल है । पल भर में पूरा का पूरा मैच एक और से दूसरी और पलट जाता है । वही अब बात की की DC vs SRH मैच मे पिच का क्या महत्व रहेगा । और पिच कैसा वार्ताव करेगी । यह जान लेते है । बता दे की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अक्सर धीमा नजर आती है। जिससे स्पिनर और तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है । जिससे बल्लेबाजी में बैट्समैन को काफी मसकत करनी पड़ सकती है । हालांकि बता दे दिल्ली के इस मैदान की सीमा रेखा छोटी होने के कारण बहुत चौके-छक्के लगते है । और दोनों टीम में धाकड़ बल्लेबाजों से लैस है । फिर तो बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है । जिस प्रकार SRH की टीम फिलहाल बल्लेबाजी कर रही है । यह कहाने में कोई संकोच नहीं हो रहा है की दोबारा आईपीएल इतिहास सबसे बड़ा स्कोर दोबारा देखने को मिल जाए ।
Read also this : EPFO : ईपीएफओ ने पैसे निकालने के नियमों में किया बदलाव हुआ ।
SRH की मजबूत बैटिंग Lineup
SRH के बल्लेबाज इस समय बहुत ही प्रचंड फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे है । सभी बल्लेबाज स्कोर कर रहे है । और बड़ा स्कोर कर रहे है । जिससे विपक्षी टीम को चेस करने में काफी मुश्किल होती है । इस बार SRH ने दो आईपीएल इतिहास के बड़े स्कोर बनाए है । और दोनों में जीत हसील की है । पिछले मैच की बात करे तो RCB के खिलाफ उसने 287 रनों का सबसे बडा स्कोर बना दिया । जिसमें उसके ऑपनेर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने आतिशी पारी खेली है । हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने भी तूफ़ानी पारी खेली थी । अब देखना होगा की Delhi Capitals के गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करते है ।