IND vs ENG 4th Test : इंग्लैंड का स्कोर 302/7 पर । JOE ROOT का शतक । Akash Deep का डेब्यू 

IND vs ENG 4th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन की खेल की समाप्ति के बाद, इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 302 रन बनाए। फिलहाल, ओली रॉबिन्सन 31 रन और जो रूट ने 106 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच 57 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत के लिए पहला सत्र अच्छा रहा, जबकि इंग्लैंड ने अंतिम दो सत्रों में काबू पाया। आकाशदीप ने तीन विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने बेन डकेट (11), ओली पोप (0) और जैक क्राउली (42) को पवेलियन भेजा।

लंच तक पहले सत्र में इंग्लैंड ने 112 रन के गुमनामी में पांच विकेट खो दिए थे। दूसरे सत्र में रूट और फोक्स ने अच्छी भूमिका निभाई और उन्होंने मिलकर 86 रनों की भागीदारी की। तीसरे सत्र में सिराज ने चार विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई। रूट ने अब तक अच्छी खेल की है और उन्होंने ओली रॉबिन्सन के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला है।

JOE ROOT ने लगाया शतक

मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टॉक ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई । 112 रनों  पर इंग्लैंड ने 5 विकेट खो दिए । पर एक छोर पर JOE ROOT  डेट रहे । और रूट ने पहले Jonny Bairstow ने साथ पार्टनरशिप की और बाद मे Ben Foakes के 113 रनों की पार्टनरशिप  कर इंग्लैंड को 250 रनों के पार पँहुचा दिया । Ben Foakes को रवींद्र जडेजा का शिकार हुए । फिर Tom Hartley आए और वो भी सस्ते मे पवेलीयन चलते बने । अंत में JOE ROOT ने तेज गेंदबाज Ollie Robinson के साथ बैटिंग की और चौथे टेस्ट का पहला दिन समाप्त होने तक दोनों डेट रहे । और इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 302 रन बना लिए । फिलहाल, ओली रॉबिन्सन 31 रन और जो रूट ने 106 रन बनाकर खेल रहे है ।

Akash Deep का डेब्यू में शानदार प्रदर्शन

इस मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Akash Deep  ने उम्दा शुरुआत की। उन्होंने पहले ही ओवर में बेन डकेट को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। Akash Deep ने डकेट को अपना शिकार बनाते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया। उन्होंने फिर ओली पोप को शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया। Akash Deep  ने तीसरे विकेट के रूप में जैक क्रॉली को भी बोल्ड कर दिया। क्रॉली ने 6 चौके और एक छक्का लगाकर 42 रन बनाए।

READ THIS IPL 2024 CSK Schedule : CSK का शेड्यूल घोषित, MS Dhoni की खितबी तैयारी शुरू

जॉनी बेयरस्टो ने 38 रन बनाकर अश्विन का शिकार बनाया, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स केवल 3 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। भारतीय टीम की ओर से इस मैच में युवा तेज गेंदबाज Akash Deep  ने डेब्यू किया और उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप दिया। लंच के बाद इंग्लैंड ने अच्छा खेला, लेकिन सिराज ने दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई। बेन फॉक्स 47 रन बनाकर और टॉम हार्टले 13 रन बनाकर आउट हुए।

 

Leave a comment